हाथरस । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्ति बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु घर-घर भ्रमण किया जायेगा। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा उक्त अवधि में ऐसे योग्य मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, ऐसे भावी मतदाता जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो, ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में एक से अधिक बार नाम दर्ज है, मृत मतदाता तथा पूर्ण रूप से स्थानान्तरित हो गये हैं।
अतः उपरोक्त के सम्बन्ध में दिनांक 21.07.2023 से दिनांक 21.08.2023 तक की अवधि में मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान फार्म-6 मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, फर्म-7 मतदाता सूची से नाम काटे जाने तथा फार्म-8 मतदाता के नाम में संशोधन किए जाने हेतु प्राप्त किए जायेगें।
————————————————————–