हाथरस। सरस्वती शिशु मंदिर लेबर कॉलोनी, हाथरस में दिनांक 12 दिसम्बर 2025 से 13 दिसम्बर 2025 तक विद्यालय का वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस निरीक्षण में श्रीमान मोहन सिंह जी (प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर कोसी कला), श्रीमान नवल जी (सरस्वती शिशु मंदिर प्रताप बाजार, वृंदावन), श्रीमती अंजू जी (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कृष्ण गंगा, मथुरा) तथा श्रीमान राम निवास जी (सरस्वती शिशु मंदिर अतरौली) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी आगंतुकों का परिचय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने कराया एवं उनको पुष्प गुच्छ एवं शिष्टाचार भेंट किया।
निरीक्षण कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, अभिलेखों एवं शैक्षिक गुणवत्ता का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। निरीक्षकगणों द्वारा विद्यालय की कार्यप्रणाली की सराहना की गई तथा शिक्षकों को शैक्षिक उन्नयन हेतु आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम विद्यालय के शैक्षिक विकास की दिशा में अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।