जिनेन्द्र जैन
हाथरस। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने शीतलहर व कोहरे के चलते कक्षा नर्सरी से 8 तक के विद्यालयों का समय बदला है अब विद्यालय सुबह 10 से 3 बजे तक होंगे जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त अनुमति के क्रम में जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालय वित्तविहीन सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०ई० एवं अन्य समस्त बोर्ड के (नर्सरी से कक्षा 08 तक) विद्यालयों के संचालन का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रहेगा। आदेश का पालन न करने पर सुनिश्चित किया जाये। सम्बन्धित विद्यालय संचालक के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।