विश्व तक पहुंचेगी आवाज, गूंजेंगे राष्ट्रभक्ति के गीत, स्वरों का स्पंदन” कार्यक्रम के ऑडिशन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

महानगर के चार विद्यालयों में गूंज उठे राष्ट्र भक्ति के गीत

अलीगढ़ : स्वरों का जब प्रतिभागियों ने वंदन किया तो हर किसी ने तालियों से उनका अभिनंदन किया। शहर के चार विद्यालयों में आयोजित “स्वरों का स्पंदन” कार्यक्रम में कुछ इसी तरह का दृश्य था। प्रतिभागियों ने आरएसएस के राष्ट्र भक्ति गीत गाए तो पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। शुक्रवार को इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने गीत गाए। इनमें से सलेक्ट किए गए प्रतिभागी 23 दिसम्बर को खेरेश्वरधाम स्थित रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में फाइनल कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी यूपी के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह समेत गीत और संगीत की दुनिया के कई दिग्गज शामिल होंगे।
विश्व संवाद केंद्र बृज प्रांत के फिल्म आयाम की ओर से “स्वरों का स्पंदन” कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आरएसएस की शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में बृज प्रांत के 29 जिलों से प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। गीतों का एलबम तैयार करके इसे देश दुनिया तक ले जाने की तैयारी है, जिससे संघ के गीत घर घर गुनगुनाए जाएं। गीत विशेषज्ञ जय प्रकाश सारस्वत ने कहा कि बृज प्रांत में राष्ट्रभक्ति के गीतों की इतनी बड़ी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है। शुक्रवार को आगरा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, गोंडा रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर, नौरंगाबाद स्थित डीएवी इंटर कॉलेज और रामघाट रोड स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में ऑडिशन रखे गए थे। इन स्थानों पर तीन ग्रुपों अ, ब और स के करीब 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। इन विद्यालयों में राष्ट्रभक्ति के गीत जब गूंजे तो पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया।
निर्णायक सदस्य में शैलेंद्रदीप शालू, अश्वनी ठाकुर, जय प्रकाश सारस्वत, डाक्टर अंशु सक्सेना, राजाराम मित्र, चंद्रहास शर्मा, भक्ति साधना, रूप किशोर, शैलेंद्र विक्रम, ललित कुमार, चंद्रभूषण शर्मा, पुष्पेंद्र पाराशर रहे। “स्वरों का स्पंदन” कार्यक्रम के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर को फाइनल में राष्ट्रभक्ति के गीत गूंज उठेंगे। अच्छे गीतों का एलबम भी तैयार कराया जाएगा, जिससे संघ के ये गीत देश दुनिया तक जा सके। वहीं, प्रतियोगिता को अच्छे से संपन्न कराने के लिए आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने अलीगढ़ में डेरा डाल लिया है। आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता से नई पीढ़ी के बच्चे राष्ट्रभक्ति गीतों से जुड़ सकेंगे। विभाग कार्यवाह योगेश आर्य ने कहा कि यह अभिनव प्रयोग है। प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में राज नारायण सिंह, सुधीर शर्मा, हृदेश्य शर्मा, आलोक याज्ञनिक, निशीध भट्ट आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!