हाथरस। आरएसएस हाथरस नगर के सह संपर्क प्रमुख अखिल पचौरी की पूज्य माता जी का 15 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रातः निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी।
स्व श्रीमती मधु पचौरी गृहणी थी एवँ मिलनसार थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
स्व श्रीमती पचौरी साकेत कॉलोनी निवासी समाजसेवी बी.के. पचौरी की धर्मपत्नी है। उनके निधन पर आरएसएस के पदाधिकारियों , समाजिक संस्थाओं , व्यापारियों ,एव उधोग जगत के लोगों ने शोक व्यक्त किया है। वहीँ सोशलमीडिया पर भी लोगों ने शोक व्यक्त कर संवेदना व्यक्त की है। पूर्व सभासद अंजली शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा है कि पूज्य माता जी से उन्हें हमेशा स्नेह प्राप्त हुआ।वह जब भी उनके आवास पर गई उन्हें उन्हें आने घर जैसा अनुभव हुआ। उनकी कमी को कभी भूला पाऊंगी।