हलवाई खाना स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जन्म एवं तप कल्याण महोत्सव धूमधाम से संपन्न

जिनेन्द्र जैन
हाथरस। भगवान श्री पारसनाथ एवं श्री चंद्रप्रभु भगवान का जन्म एवं तब कल्याण महोत्सव सोमबार को हलवाई खाना स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़े मंदिर धूमधाम के साथ बनाया गया प्रातः 7 बजे शुरू हुआ पूजन दोपहर 4 बजे तक चला था में दो दिवसीय महामस्तिकाअभिषेक व श्री चौसठ रिद्धि महामंडल विधान के दूसरे दिन भी श्री पर्शनाथ भगवान पर सोने के कलश से प्रथम अभिषेक की बोली अलीगढ़ के गिरीश जैन दूसरी बोली देवेंद्र जैन विवेक जैन तृतीय बोली राकेश जैन लुहाड़िया पुत्र मयंक जैन मुकेश जैन व चतुर्थ बोली संजीव जैन भूरा ने ली थी आरती की बोली हलवाई खाना की जैन महिला मंडल द्वारा ली गई थी शांति धारा की बोली मंदिर प्रबंधक राकेश चंद जैन लुहाड़िया मुकेश जैन मयंक जैन व राजेश जैन बैंक वालो ने ली तथा भगवान को विराजमान करने की बोली कमलेश जैन लाल वाले,व मयंक जैन ने ली थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जैन नव युवक अध्यक्ष उमा शंकर जैन की धर्मपत्नी शशि जैन द्वारा 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया था दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए महिला पुरुषों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने के साथ-साथ भक्ति में लीन होकर होकर नृत्य किया। प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी द्वारा ऋद्धि मंत्रो के द्वारा 108 कलशो से श्री पारसनाथ भगवान एवं श्री चंद्रप्रभु भगवान का महामस्तिका अभिषेक कराया था।मूलनायक भगवान श्री पर्शनाथ की प्रतिमा पर 108 कलश से पवन जैन ने बोली लेकर किया था 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य श्री समय सागर जी मुनि महाराज एवं प्रतिष्ठा चार्य बाल ब्रह्मचारी श्री राकेश भैया जी द्वारा चौसठ श्री रिद्धि महामंडल विधान दूसरे दी भी भक्ति भाव के साथ महिला पुरुषों ने सैकड़ो अर्घ्य चढ़ाये थे।प्रतिष्ठाचार्य श्री राकेश भैया जी द्वारा श्री चौसठ रिद्धि महामंडल विधान के उपरांत विश्व शांति महायज्ञ हवन पूजन कराया थइस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर प्रबंधक श्री राकेश जैन श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र एडवोकेट अलीगढ़ जितेंद्र जैन कुमार जैन धन्य कुमार जैन सोगानी संजीव लुहाड़िया राजीव लुहाड़िया अमित जैन लुहाड़िया प्रदीप जैन इंजीनियर संजीव जैन भूरा जिनेन्द्र जैन सिम्पल मनीष जैन रंग आशीष जैन मोनू पंकज जैन ट्रंक ऋषव जैन डिंपल धीरज जैन रिंकू अनिल जैन मोहित जैन अंकित जैन तन्नू जैन आशीष जैन मनीष जैन ट्रॉफी जगबीर सिंह और जीतू जैन सुरेंद्र जैन गप्पू नेमीचंद जैन नितिन जैन निखिल जैन पुनीत जैन राहुल जैन बैटरी सौरभ जैन अजमेरा राज कुमार जैन लोहिया राहुल जैन सोगानी आदि सैकड़ो लोग जैन मौजूद थे

error: Content is protected !!