सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगचोली में चौपाल का आयोजन,ग्राम प्रधान गौरब प्रताप सिंह ने सीडीओ को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया स्वागत

हाथरस। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय, गंगचोली में चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्री पी. एन. दीक्षित द्वारा की गई।
चौपाल में जिला परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर ग्राम प्रधान श्री गौरव प्रताप सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय का प्रतीक चिन्ह एवं पटका उड़ाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को भी पटका उड़ाकर सम्मानित किया गया।
चौपाल के दौरान ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम की साफ सफाई की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर सुशासन को सुदृढ़ बनाना रहा, जिसमें ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

error: Content is protected !!