जिनेन्द्र जैन
हाथरस। समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अंतर्गत चिन्हित 181 दिव्यांग बच्चों को उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराने हेतु एलिम्को कानपुर द्वारा वितरण शिविर का आयोजन बी.आर.सी.हतीसा, मुरसान पर किया गया। दिव्यांग बच्चों को उपकरण के वितरण का शुभारम्भ प्रेम सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, भाजपा के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजेश सिंह गुड्डू, प्रतिनिधि सांसद, डॉ. योगेन्द्र गहलोत, जिला महामंत्री किसान मोर्चा, श्याम सुंदर राना, युवा भाजपा नेता, प्रदीप शर्मा मंडल अध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, स्वाती भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गिर्राज सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, मुरसान, एस.एन.सिंह, जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा, अमरनाथ, वरिष्ठ सहायक, पिंटू कुमार एलिम्को के प्रतिनिधि एवं समस्त स्पेशल एजुकेटर्स उपस्थित रहे। दिव्यांग बच्चों को उपकरण एवं उपस्कर का वितरण किया गया।