जुलूस के दौरान किसी भी अस्त्र-शस्त्र का न हो प्रदर्शन

हाथरस । आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के उद्देश्य से ताजिया संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने सौहार्दपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकालने तथा शांति व्यवस्था को कायम रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का मुख्य उददेश्य कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि जो लोग ताजिया निकालना चाह रहे हैं या पूर्व से निकालते आ रहे हैं वे सभी लोग ताजिया निकालने हेतु अपना आवेदन संबंधित थाना क्षेत्र अथवा तहसील में जमा करा दें। आवेदन के साथ में जुलूस के दौरान आपके द्वारा तैनात किये गये स्वयं सेवकों की सूची मो0नं0 सहित उपलब्ध करा दें साथ ही आवेदन में यह भी सुनिश्चित करें कि ताजिया किन-किन मार्गों से होते हुए निकाला जायेगा जिससे कि प्रशासन और पुलिस बल को तैनात किया जा सके। बिना अनुमति के ताजिया/जुलूस किसी भी दशा में नहीं निकाला जायेगा। जो समय ताजिया निकालने हेतु निर्धारित किया गया है उसी के आधार पर ताजिया निकालना सुनिश्चित करें। जुलूस के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा और सड़कों पर ट्यूब लाईट आदि तोडना पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि अनुमति के दौरान ताजिये के आकार के संबंध मंे दी सूचना के उपरांत किसी भी प्रकार का फेर बदल न करें। उन्होंने कहा कि ताजिये की लम्बाई अधिक होने से जुलूस मार्ग में पड़ने वाले विद्युत के तारों से टकराने की सम्भावना बनी रहती है। इससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिससे प्रशासन और आमजनमानस को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने जुलूस को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्धारित समयावधि में सम्पन्न करने का अवाहन किया। जुलूस के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई ऐसी गतिविधि न हो जिससे प्रशासन को समस्याओं का सामना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रमित खबरों पर ध्यान न दें और न ही किसी भ्रमित करने वाले ऑडियो/वीडियो को बिना किसी पुष्टि के किसी को भी हस्तांतरित न करें। इस तरीके की खबरों की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दें जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी विदित है कि मोहर्रम पर्व दिनांक 20.07.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 29.07.2023 को सम्पन्न होगा। मुहर्रम की 7वीं, 8वीं, 9वी एवं 10वी तारीखे महत्वपूर्ण होती है। इन्ही तिथियों में ताजिया रखने के साथ ही जुलूस निकालकर मातम किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग व महिलायें सम्मिलित होती है। जहाँ भीड़ इकट्ठा होने की सम्भावना हो उन स्थानों का पूर्व से ही चिन्हांकन कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिये अधिकारिओ को त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिये। जुलूस के नये रास्ते एवं कोई नई परम्परा की अनुमति कदापि न दी जाये। असामाजिक/साम्प्रदायिक तत्वों की सूचियों को अद्यावधिक करते हुये कही निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जुलूस/कार्यक्रमों के दौरान लोक व्यवस्था प्रतिकूल आपत्तिजनक एवं अवैधानिक गतिविधियों न होने पाये। इसके दृष्टिगत कार्यक्रमों की समुचित वीडियोग्राफी करायी जाये तथा ड्रोन कैमरे से चेकिंग करायी जाये। विद्युत विभाग तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर इन मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जाये। कहीं भी विद्युत दुर्घटना घटित न हो पूरी सतर्कता बरती जाये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस के साथ तथा जुलूस निकलने वाले मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। ताजिया निकालने हेतु जो मार्ग निर्धारित किये गये हैं उन्हीं मार्गों का प्रयोग करें। बिना किसी सूचना के ताजिया निकालने वाले मार्ग में बदलाव न करें यदि ऐसा करने पर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो संबंधित स्वयं जिम्मेदार होगा और उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व जुलूस में शामिल होकर घटना को अंजाम देने का प्रयास कर सकते हैं। जिसके लिए आप स्वयं अपने स्तर से कुछ लोगों को देख-रेख हेतु तैनात कर दें कि कोई भी इस तरह का व्यक्ति जुलूस में शामिल न हो पाये और किसी अप्रिय घटना के घटित होने से बचा जा सके।
बैठक के दौरान ताजिया/जुलूस निकालने वाले व्यक्तियों से ताजिया निकालने वाले मार्गों, ताजिया के आकार, ताजिया निकलने का समय व दिनांक तथा अन्य समस्यायों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जुलूस संयोजकों द्वारा विद्युत के तारों, करबला स्थल पर अतिक्रमण एवं मिट्टी खनन से हुए गढढों में मिटटी भराये जाने के संबंध में जानकारी दी। बैठक के दौरान ताजिया संयोजकों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को यथा स्थिति का मौका मुआयना करते हुए समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सि0राऊ, उप जिलाधिकारी सासनी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लघु सिचांई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी, ताजिया संयोजक आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!