हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण आज वसुंधरा एन्क्लेव में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री राजेश कुमार दिवाकर जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से रही।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा एन्क्लेव सोसाइटी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी जी ने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए नगर पालिका परिषद निरंतर प्रयासरत है और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर वसुंधरा एन्क्लेव सोसाइटी के अध्यक्ष श्री मुकेश दीक्षित जी, सचिव श्री अरुण जैन जी, कोषाध्यक्ष श्री जुगेन्द्र सिंह जी, श्री हर्ष उपाध्याय जी, डॉ. यू.एस. गौड़ जी, श्री रामजी लाल (शिक्षक), श्री पंकज गुप्ता (पदु वाले), श्री अचल दीक्षित जी, श्री सुजीत सिंह जी, श्री राकेश गुप्ता जी, श्री मनोज तिवारी जी, श्री अनिल (तेल वाले), श्री श्याम प्रधान जी, श्री अन्नी पंडित जी, ठेकेदार श्री मिलन अग्निहोत्री जी, सभासद श्री अशोक गोला जी, सभासद श्री दिनेश सिंह नन्हे जी, सभासद श्री सुंदरम शर्मा जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।