हाथरस। महामण्डलेश्वर स्वामी श्री गिरिजानन्द महाराज के कृपापात्र शिष्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री रुद्रदेवानन्द जी महाराज के सानिध्य में ब्रज चौरसी कोस दर्शन यात्रा (सुविधाजनक वाहनों द्वारा) 24 जुलाई, 2023 से 30 जुलाई, 2023 तक होगी।
महामण्डलेश्वर स्वामी श्री गिरिजानन्द महाराज के कृपापात्र शिष्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री रुद्रदेवानन्द जी महाराज के सानिध्य में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का शुभारंभ श्री योगानन्द आश्रम, मोतीझील, वृन्दावन से पूजा अर्चना के साथ होगी। यात्रा प्रतिदिन प्रातः श्रीधाम वृन्दावन से प्रारम्भ होकर रात्रि में वापिस होकर वृन्दावन में विश्राम करेगी।
महामण्डलेश्वर स्वामी श्री रुद्रदेवानन्द जी महाराज ने बताया कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का बहुत ही महत्व है।इस परिकमा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े स्थल, सरोवर, वन, मंदिर, कुण्ड आदि का भ्रमण किया जाता है। परिक्रमा मार्ग में स्थित मंदिरों में विराजमान भगवान के दर्शन से परिक्रमार्थियों के सभी कष्ट दूर होते है। परिवार में सुख संम्पदा की प्राप्ति होती है। परिक्रमार्थियों के लिये आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।
जानकारी देते हुये कार्यक्रम व्यवस्थापक ठा. देवेन्द्र सिंह तौमर ने धर्मप्रेमी जनता से चौरासी कोस परिक्रमा में भागीदारी करने का आह्वान किया है। सह व्यवस्थापक ठा. जोगेंद्र सिंह एवँ ठा. हरीश सेंगर साथियों के संग सभी व्यवस्थाओ में सहयोग करने में जुटे हुये है।