हाथरस। विश्व हिंदू परिषद के जिला समिति की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा मार्ग पर प्रांत संगठन मंत्री माननीय राजेश जी के नेतृत्व में प्रांत बजरंग दल संयोजक माननीय दिग्विजय नाथ तिवारी की विशेष उपस्थिति एवं जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने कहा विश्व हिंदू परिषद अपने 60 वर्ष पूर्ण कर रहा है षष्टिपूर्ति वर्ष में प्रत्येक ग्राम स्तर तक संगठन की इकाई खड़ी करना षष्टिपूर्ति वर्ष का मुख्य उद्देश्य है बजरंग दल प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने षष्टपूर्ति वर्ष का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी प्रखंड खंड उपखंड तक अपनी समिति खड़ी कर शौर्य यात्रा में सभी के प्रति भागता सुनिश्चित करने का आव्हान किया साथी स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक जिला प्रखंड एवं खंड ग्राम समिति तक आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया | इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता राम जी के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया मंचासीन अतिथियों का विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों द्वारा पीत वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही बजरंग दल में दायित्व परिवर्तन करते हुए किशन भारती को नगर बजरंग दल संयोजक रोहित कुशवाह को नगर गौरक्षा प्रमुख नियुक्त किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल जिला गोरक्षा प्रमुख गुड्डू चौधरी जिला सह गौरक्षा प्रमुख गौरव अग्रवाल जिला सेवा प्रमुख विद्याभूषण गर्ग जिला सह समरसता प्रमुख मनोज वार्ष्णेय जिला सह प्रसार प्रमुख अमित कुशवाह जिला धर्मप्रसार प्रमुख नागेंद्र सिंह जिला बजरंग दल संयोजक हर्षित गौड़ हाथरस नगर सचिन अग्रवाल प्रखंड अध्यक्ष सासनी डॉ अमित भार्गव प्रखंड अध्यक्ष हसायन बसंत वर्मा प्रखंड मंत्री हसायन राहुल वार्ष्णेय राहुल उपाध्याय जीतू राणा किशन भारती सोनू भारती शिवम शर्मा मोहित गौड़ अनमोल तरुण विष्णु सूरज राज राहुल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सह मंत्री प्रवीण खंडेलवाल द्वारा किया गया।