तीन शिक्षकों की दलाली की संगठन ने की शिकायत

हाथरस। प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हाथरस के द्वारा तहसील हाथरस पर तैनात तीन शिक्षक हरवीर सिंह(स०अ०) प्राथमिक विद्यालय गंगौली,गिर्राज शुक्ला (स०अ०) प्राथमिक विद्यालय सोखना, व राघवेंद्र (स०अ०) की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गयी है। शिकायती पत्र में लिखा है कि
तहसील हाथरस के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड-हाथरस, मुरसान एवं नगर क्षेत्र हाथरस में तहसील हाथरस द्वारा जो बीएलओ के रूप में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जाती है, वह बिना विभाग से प्रस्ताव प्राप्त किये लगा दी जाती है जबकि जनपद की अन्य तहसीलों से शिक्षकों की बी०एल०ओ० में ड्यूटी सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्रस्ताव प्राप्त कर लगायी जाती है तथा उनके प्रस्ताव के आधार पर संशोधित की जाती है इसका मुख्य कारण वहाँ पर विभागीय सम्बद्ध ये तीन शिक्षक है, जो लम्बे समय से यहाँ जमे हुए हैं तथा शिक्षकों से व्यक्तिगत भाव रखते हैं इनके द्वारा शिक्षकों से पैसे प्राप्त कर ठेका ले लिया जाता है कि अब आपकी ड्यूटी तब तक नहीं लगेगी जब तक हम यहाँ पर है। वही दूसरी ओर जिन शिक्षकों से किसी प्रकार से विद्वेष की भावना रखते है (अलग संगठन से सम्बन्धित होने अथवा अन्य किसी कारण से उनकी इरादतन बिना विद्यालय की पृष्ठ भूमि को दृष्टिगत रखते हुऐ, बिना विभागीय स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अथवा बिना उसकी व्यक्तिगत समस्या को ध्यान में रखते हुऐ उसकी ड्यूटी बी०एल०ओ० के रूप में लगा देते है। यहाँ तक कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र तक को ये तीनों ऊपर ही ऊपर गायब कर देते हैं। संघठन ने मांग की है कि इन तीनों शिक्षकों की ड्यूटी कभी भी तहसील हाथरस पर न लगायी जाये व
भविष्य में शिक्षकों की जो भी ड्यूटी बी०एल०ओ० के रूप में लगायी जाये अथवा संशोधित की जाये वह सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के आधार पर लगायी जाये। इसके सम्बन्ध में अनुरोध पत्र उपजिलाधिकारी महोदय, हाथरस को प्रेषित करने का अनुरोध किया गया ताकि शिक्षकों की ड्यूटी विभागीय स्थितियों के दृष्टिगत विभागीय मानकों के अनुरूप लग सके।

error: Content is protected !!