अलीगढ़ । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक आज गोपालपुरी स्थित संगठन के उपाध्यक्ष राकेश मित्तल के आवास पर जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई !
प्रांतीय सचिव प्रमोद बंसल ने कहा कि ग्राहक पंचायत के गठन का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के हितों का संरक्षण करना है l उन्होंने
ग्राहकों को जागरूक रहने की जरूरत पर बल दिया l
जिलाध्यक्ष संजीव कुमार वार्ष्णेय ने संगठन की अलीगढ़ इकाई की उपलब्धियों की जानकारी दीl
बैठक में होली पर्व पर जिले के सभी दुकानदारों से अपील की गई कि वो जनहित के मद्देनजर रासायनिक केमिकल मिले ग़ुलाल या रंग ना बेचें, मिठाई-नमकीन आदि सामग्री को डिब्बे के संग ना तोलें और जनस्वास्थ्य के लिए कोई भी नकली या मिलावटी खाद्य सामग्री नहीं बेचें l
जिला सचिव यतीश चन्द्र गुप्ता ने बैठक में मौजूद सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया l
बैठक में संगठन की अलीगढ इकाई के कोषाध्यक्ष-पवन पराग, ऑडिटर-सीए आलोक कुमार, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ प्रभारी-सीपी गुप्ता, मीडिया प्रभारी-धर्मेंद्र गोटेवाल, पीएम-सीएम पोर्टल प्रभारी- राजकुमार सिंह चौहान, आईटी- प्रभारी अंकुर वार्ष्णेय, संगठन मंत्री-आलोक याज्ञनिक, व्यवस्था प्रमुख-बीएल गुप्ता, सह सचिव- सुभाष चंद्र वार्ष्णेय एवं किशोर कुमार जौहरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थेl