होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम*
*हाथरस 05 मार्च ।* आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हाथरस नगर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन राजराजेश्वरी मार्केट बेनीगंज घंटाघर स्थित आर एंड बी डांस क्लास में आयोजित किया गया जहां, जम कर अभाविप के वर्तमान कार्यकर्ताओं सहित पूर्व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई एवं मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हींग व्यवसाई मनोज अग्रवाल, अभाविप के पूर्व जिला संयोजक सुमित शर्मा, अभाविप के पूर्व विभाग संयोजक तथा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष कुमुद गुप्ता, नगर मंत्री अर्पित वर्मा तथा कार्यक्रम सह संयोजक अमित भारद्वाज ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।समारोह में फूलों की होली तथा जमकर गुलाल उड़ा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुंजन, तनु, प्रिया, मोहिनी, जयललिता ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख वरुण अग्रवाल, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा, प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक गौरव रावत, प्रांत सह छात्रा प्रमुख जयललिता कुशवाह, जिला संगठन मंत्री राज मिश्रा नगर विस्तारक सौरव राठौर , जिला SFS प्रमुख आशीष कुमार , जिला शोशल मीडिया गोपाल शर्मा जी, जिला सह0 SFS प्रमुख अंजली ठाकुर , जिला सह कला मंच प्रमुख मोहिनी कुशवाहा , नगर सह0 मंत्री महक रावत , नगर सह मंत्री आदित्य रावत , नगर सह0 मंत्री मानस गुप्ता , नगर कला मंच प्रमुख ज्योति, कॉलेज मंत्री अध्यक्ष राम , कॉलेज मंत्री नोविता शर्मा नवीन कुशावाह, आकाश शर्मा गोपाल अग्निहोत्री , दीपक शर्मा , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।