ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ब्रह्माकुमारीज़ आनन्द पुरी कॉलोनी अलीगढ़ रोड़ हाथरस में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमे भाजपा ब्रज क्षेत्र मंत्री डौली माहौर विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल हुई। इस अवसर पर डौली माहौर ने नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुये कहा कि आज महिलाएँ प्रत्येक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि यह दिन महिलाओं को समाज में बराबरी और लोगों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के मकसद से मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास महिलाओं की वीर गाथाओं से भरा पड़ा है। उन्होंने आह्वान करते हुये कहा कि हमें मिलकर आगे बढ़कर देश को उन्नत राष्ट् और समाज को संस्कारित बनाकर भारत को राष्ट्र गुरू बनाना है। कार्यक्रम सयोजक शांता बहिन ने ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व चेयरमैन डौली माहौर एवं सभी अतिथियों का गले में पट्टा डालकर एवं तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण के गीत पर नृत्य कर मन मोह लिया किया शांता बहन ने सभी बहिनों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी।