राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मरीजों को देगा आँक्सीजन , हरिगढ़ में 20 बैड की निःशुल्क व्यवस्था का किया शुभारम्भ

अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग द्वारा 20 बैड का आॅक्सीजन कन्संटेटर सहित आइसोलेशन सेंटर का शुभारम्भ रविवार को आगरा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज में सुबह 11 बजे मण्डलायुक्त गौरव दयाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार जितेंद्र कुमार, सह विभाग संघ चालक ललित कुमार, विद्या भारती बाल कल्याण समिति कोषाध्यक्ष सुभाष लिटिल,
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीपीएस कल्याणी की उपस्थिति में किया गया। आपको अवगत करा दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों में सेवा कार्य किये जा रहे हैं। जो अपनी परवाह किये बगैर समाज की सेवा लगे रहते हुए कोरोना को लगातार मात देने में लगे हुए हैं। वहीं इसी क्रम में अलीगढ़ संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सेवा कार्य को विस्तार देते हुए प्रशासनिक अधिकारी और जिला चिकित्सालय के अधिकारियों के मार्गदर्शन में समाज को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए आॅक्सीजन सहित 20 बैड की निःशुल्क व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी मेहनत से आक्सीजन लेबल कम होने एवं प्राथमिक उपचार हेतु तैयार की गई है।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं जो कि सराहनीय हैं। उन्होंने व्यवस्था में लगे सभी स्वयंसेवकों एवं चिकित्सकों से कहा कि सावधानीपूर्वक मास्क लगाते हुए, शारीरिक दूरी बनाते हुए सेवा कार्य करें। विभाग प्रचारक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी के रूप में संघ विभाग अधिकारी प्रमोद भारद्वाज कार्य संभालेंगे। स्वयंसेवकों को समय निर्धारित कर सेवा कार्य करना है। सह विभाग संघ चालक ललित कुमार ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा को अपनाते हुए सभी सेवा कार्य में लगकर लोगों को राहत पहुंचायें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वयंसेवकों द्वारा आइसोलेशन बैड आॅक्सीजन के कार्यों की सराहना की एवं स्थल का निरीक्षण भी किया। वहीं कुछ प्राइवेट डाॅक्टर्स ने भी सेवा कार्य के लिए अपना सहयोग देने की बात कही है। इस दौरान विभाग सेवा प्रमुख मनवीर सिंह, महानगर प्रचारक सचिन कुमार, महानगर सह कार्यवाह पंकज कुमार, महानगर प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा, नगर संघचालक विकास शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, महानगर उपाध्यक्ष सेवा भारती दीपक चैधरी, सुनील भण्डारी, पवन शर्मा, आनंद कुमार, वरुण कुमार, सचिन अग्रवाल, पवन गांधी आदि स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!