यह समय राष्ट्र सेवा का है, जरुरतमंदों को हर सम्भव मदद करें :प्रवीण वार्ष्णेय

हाथरस। कोरोना का कहर आए दिन बढता जा रहा है लोग असहाय दिख रहे हैं मदद के लिए को सोशल मीडिया से लेकर हर स्तर पर हाथ फैला रहे हैं।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा केन्द्रीय प्रशासनिक कार्यालय से उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी और उ.प्र.की जिला कार्यकारिणीयों के साथ वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि राष्ट्र के साथ-साथ प्रदेश में एडीएचआर परिवार अपने आप को सुरक्षित रखते हुये असहाय और पीडितों की सेवा में तत्पर रहे जरुरतमंदों को हर सम्भव मदद करें यह समय राष्ट्र सेवा का है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने कहा कि सभी लोग अपने अंदर हार्ड इम्युनिटी डिवलप करें जिससे हम अपने आप को स्वस्थ रखते हुए दूसरों की सेवा करें
प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नूपुर पोद्दार ने कहा कि हम इस भयावह स्थिति में भी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए हर संभव सहायता आमजन की कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के जिलों में कार्यरत जिला कार्यकारिणी भी अपने स्तर से हरसंभव मदद आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है हम लोग अपना राष्ट्रधर्म निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे।
उत्तराखंड से राष्ट्रीय कार्यक्रम सचिव तरुन सिंह, राष्ट्रीय मीडिया सचिव सत्यनारायण वार्ष्णेय, राष्ट्रीय कार्यक्रम सचिव हिमांशु बिरला, जिला अध्यक्ष कासगंज दलित बिरला, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ आशीष गोयल, जिला अध्यक्ष एटा रंजीत वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष मथुरा विनोद गोयल, विनीत जैन, नूपुर कात्याल, आरती गुप्ता सिंह, शैलेंद्र सांवलिया, राजेश वार्ष्णेय आदि पदाधिकारी वर्चुअल मीटिंग में जुड़े।

error: Content is protected !!