मै 24 घंटे जनता की सेवा में उपस्थित हूँ: सदर कोतवाल
हाथरस। सभासदो के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत सदर कोतवाल से शिष्टाचार मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर सभासदों ने सदर कोतवाल जगदीश चंद्र का दुपट्टा उड़ाकर एवँ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सभासदों ने कोतवाल को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
सदर कोतवाल को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए सभासद नारायण लाल ने कहा कि हमें उम्मीद ही नही विश्वास भी है आप क्षेत्र में कानून व्यवस्था का कढ़ाई से पालन करायेंगे। पीड़ितों को न्याय मिलेगा ऐसी हमें उम्मीद है। भाजपा सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन में जरूरत मंदो की सभी प्रकार की मदद हो जाये इससे बड़ा कोई कार्य नही है। जरूरतमंद हमेशा पुलिस से ही मदद की उम्मीद रखते है। नगर क्षेत्र के सभी सभासद हर समय पुलिस प्रशासन के साथ है। सभासद प्रतिनिधि आशीष सेंगर ने कहा कि पुलिस प्रशासन का आम लोगों के साथ प्रेम का व्यवहार रहे तो निश्चित ही पुलिस और जनता के बीच बेहतरीन सम्बन्ध स्थापित होगें जिनसे क्राइम पर कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी। सभासद राजेन्द्र गोयल ने नवागत कोतवाल को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया । कोतवाल जगदीश चंद्र ने सभासदों को आश्र्वासन दिया कि पुलिस जरूरतमंदो की मदद के साथ क्षेत्र में खुशहाल वातावरण स्थापित करने के लिये संकल्पित है। मै 24 घण्टे सेवा का लिये उपलब्ध हूँ। आप लोग किसी प्रकार की समस्या होने पर किसी भी समय मुझसे व्यक्तिगत मिल सकते हो अथवा फोन कर सकते है। उन्होंने कहा कि मैं ओके माध्यम से व्यपारियो से कहना चाहता हूँ कि लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए निडर होकर कार्य करें। इस अवसर सभासद नारायण लाल ने सभी को मिठाई खिलाई।
मिलने वालों में सभासद प्रदीप शर्मा ,सभासद श्री भगवान वर्मा , नारायण नारायण लाल ,सभासद राजेन्द्र गोयल, सभासद प्रमोद शर्मा,सभासद वीरेंद्र माहौर,सभासद प्रतिनिधि आशीष सेंगर मौजूद रहे