भाजपा के पूर्व संगठन विस्तारक अनुराग अग्निहोत्री ने कोरोना वारियर सुचेता जॉन को किया सम्मानित

सुचेता जॉन ने 3 माह की स्कूल फीस माफ् कर की है सुखद पहल

हाथरस। कोविड 19 की महामारी के दौरान हर किसी को समस्याओं से झूझना पड़ रहा है ऐसे में सेंट जोन्स स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुचेता जॉन ने 3 माह की स्कूल फीस माफ् कर सुखद पहल की है जिसके लिए पूर्व संगठन विस्तारक भाजपा अनुराग अग्निहोत्री द्वारा उन्हें कोरोना वारियर का प्रशंशा पत्र भेंट किया सुचेता जॉन ने अनुराग अग्निहोत्री को बताया कि कुछ प्रधानाचार्य इससे खफा हैं इस पर अनुराग अग्निहोत्री ने समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधको से आग्रह किया के वे भी फीस माफ् करें क्योंकि यदि वे स्वयं करते हैं तो समाज उनका सम्मान करेगा एवं यदि सरकार आदेश आता है तो फिर मानना ही होगा उन्होंने लॉकडाउन के पहले जनता कर्फ़्यू का उदाहरण देते हुए इस बात का जिक्र किया कि मोदी जी ने पहले गुजारिश की जिसे लगभग पूरे देश ने माना ओर जो कुछ नहीं माने वे लॉकडाउन उन्हें लॉकडाउन बाद मानना पड़ा इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को फीस माफी या विशेष छूट के सम्बधित पत्र भी लिखा है और उम्मीद जताई कि सुचेता जी की तरह अन्य प्रधानाचार्य भी खुदसे ऐसा निर्णय लेंगे।

error: Content is protected !!