सादाबाद में गणेश पूजन के साथ हुआ श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

 

सादाबाद। धार्मिक आस्था और उत्साह से परिपूर्ण माहौल में बुधवार की शाम श्री रामलीला समिति के बैनरतले नगर के रामलीला मैदान में श्री रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं पूजन के साथ की गई। इससे पूर्व बगीचे वाले हनुमान मंदिर से भगवान गणेश की डोला यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के काफी लोग सम्मिलित हुए। यह यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुई।
मंच पर रमणरेती के संत श्री स्वरूपानन्द महाराज एवं श्री गोविन्दानन्द जी महाराज द्वारा विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस दौरान स्वरूपानंद जी महाराज ने उपस्थित लोगों से प्रभु श्री राम की तरह मर्यादावान बनने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष गुन्नू कौशिक गिरधारी ने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और नैतिक मूल्यों का जीवंत स्वरूप है। आने वाली पीढ़ियों को इससे जोड़ना हमारी जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि डॉ. अविन शर्मा, धर्मेंद्र गौतम व चिरागवीर उपाध्याय ने कहा कि “मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन आदर्शों और सत्यनिष्ठा का प्रतीक है। आज के समय में रामलीला का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह हमें समाज में धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का संदेश देती है। ऐसे आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देते हैं। यह महोत्सव न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी प्रेरणादायी है। संचालन बीके वर्मा ने किया। कार्यक्रम में भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिरस में रंग गया। पूरा पंडाल प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। समिति अध्यक्ष गुन्नू कौशिक उर्फ गिरधारी ने बताया कि श्री रामलीला महोत्सव में प्रतिदिन रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन होगा। इस मौके पर राजेंद्र पाराशर, रूपेंद्र सिंह नंबरदार, डब्बू पाराशर, बीके वर्मा, सुनील गौतम, जयदेव चौधरी, अंकुश गौड, कमल उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, शिवकुमार शर्मा, निखिल पचौरी, गगन पाराशर, प्रेमप्रकाश गौतम, सुरेशचंद्र कटारा, सुरेंद्र पाराशर एड., पंडित गोविंदशरण, पंकज शर्मा, प्रमोद तायल, अनूप चौधरी, दीपू पंडित सहित अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!