एडीएचआर का हाथरस क्लीन ग्रीन कैम्पेन शुरू ,पालिकाध्यक्षा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

हाथरस। शहर में सफाई के लिए नागरिकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। नागरिकों की भागीदारी से ही शहर को साफ और स्वच्छ बनाया सकता है।
हाथरस को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयमन राइट्स ने बहुत बडी और सार्थक पहल प्रारंभ की है आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एडीएचआर के तत्वावधान में और नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी की उपस्थिति में एडीएचआर हाथरस क्लीन ग्रीन कैम्पेन का शुभारंभ वार्ड नं 31 से स्थानीय निवासी और एडीएचआर जिला उपाध्यक्ष राजेश वार्ष्णेय के संयोजन मे वार्ड कमेटी मनीष गोयल, विवेक वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, राज कुमार शर्मा, नवीन वार्ष्णेय आदि की बनाकर इस अभियान की शुरुआत की है
एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने अभियान के संबंध में बताते हुए कहा कि हाथरस को स्वच्छ और सुंदर तब तक नहीं बनाया जा सकता है जब तक आमजन की भागीदारी नहीं होगी एडीएचआर स्वच्छता के विषय को लेकर अभियान प्रांरभ कर रहा है एडीएचआर हाथरस क्लीन ग्रीन कैम्पेन के तहत हर वार्ड में वार्ड निवासी सामाजिक व स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक लोगों की कमेटी बनाई गई है यह कमेटी स्वच्छता को बढावा देना, कूडा प्रंबधन, सार्वजनिक स्थानों की सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण आदि के मुख्य उद्देश्य रहेंगे क्योंकि स्वच्छता के लिए सामुदायिक भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में मदद करती है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि एडीएचआर की स्वच्छता के लिए यह सोच बहुत बडी और दूरगामी सोच है शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी तो जिम्मेदारी तो है लेकिन शहर वासियों के सहयोग से बहुत अच्छे आयेंगे जब पूरा स्वच्छता की ओर कदम बढायेगा तो अपने शहर को स्वच्छता के लिए नम्बर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता एडीएचआर की शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की सोच को पूरी नगर पालिका का साथ रहेगा
जिलाध्यक्ष उपवेश कोशिश ने कहा कि हमारा स्वच्छ शहर हम सब की जिम्मेदारी है और जल्द ही अन्य वार्डो मे भी इस अभियान का शुभारंभ किया जायेगा जिससे शहर सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके
महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने कहा कि मातृशक्ति इस तरह अभियान मे बढचढकर हिस्सा लेगी और अभियान जनजन का अभियान बनेगा तब ही हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा और हर वार्ड की कमेटी में महिलाओं की पूर्ण भागीदारी रहेगी
वार्ड सभासद धीरज जैन ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहता है कि वार्ड स्वच्छ और सुंदर बने और इस अभियान से भी वार्ड की स्वच्छता और सुंदरता में चार चाँद लगेंगे एडीएचआर पहल को बहुत बहुत साधुवाद देता हूँ
वार्ड नं 31 कमेटी संयोजक राजेश वार्ष्णेय ने कहा कि यह अभियान शहर की स्वच्छता मे मील का पत्थर साबित होगा जब शहरवासी गंदगी ना करेंगे और ना करने देंगे के सकंल्प के साथ चलेंगे तो अपना शहर स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में नम्बर वन बनेगा
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मुशाहिद हुसैन, ओमप्रकाश ने कहा कि हम भी ऐसे प्रयासों में थे कि कोई संगठन और लोग स्वच्छता अभियान के लिए पहल करें और नगर पालिका का सहयोग करें एडीएचआर इस अभियान के लिए आई है जो स्वच्छता के लिए बहुत बडी उपलब्धि है
अभियान को अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया
अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
अभियान में कमलकांत दोबरावाल, सोनू अग्रवाल, ईशा वार्ष्णेय, समता वार्ष्णेय,मुरारी चौधरी, हरिओम चौधरी, सोनू भारती, दीपक मुदगल,आनंद वार्ष्णेय,ललित मोहन वार्ष्णेय आदि निवासी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!