जिलाधिकारी ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण,नालो की सफाई ,सिल्ट व कूड़े के तत्काल निस्तारण के निर्देश

हाथरस ।वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शहर में हो रहे जल भराव की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों, गलियों एवं स्थलों का भ्रमण कर नालों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नालों की सफाई उपरांत निकली सिल्ट को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए, ताकि वर्षा के दौरान वह पुनः नाले में न जाकर जल भराव की समस्या उत्पन्न न करे।
जिलाधिकारी ने कोतवाली सदर से लेकर तालाब चौराहा, खाती खाना, कर्र मोहल्ला, गौशाला चौराहा, मुरसान गेट, नयागंज बाजार, जलेसर रोड, बीएच मिल रोड, आगरा रोड (सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय) तथा बस स्टैंड तक के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने नगर पालिका परिषद हाथरस के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन लगाकर कराई जाए तथा सफाई के दौरान निकलने वाले मलबे को तत्काल निर्धारित स्थान पर डलवाया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नालों से निकाली गई सिल्ट को स्थल पर ही छोड़ देने से वर्षा के दौरान वह पुनः नाले में लौट जाती है, जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है।
उन्होंने पूर्व में कराई गई नालों और नालियों की सफाई की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उनसे निकली सिल्ट को तत्काल हटवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को उप जिलाधिकारी सदर से समन्वय स्थापित कर विशेष सफाई अभियान चलाकर नालों की सफाई एवं सिल्ट और कूड़े के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हाथरस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!