सादाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ
सादाबाद। सादाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान चिकित्सकों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की भी शपथ ली।
विधायक गुड्डू चौधरी ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण अभियान है। संचारी रोगों पर नियंत्रण करने के लिए सरकार बहुत ही गम्भीर है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से संचारी रोगों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है। जिले स्तर पर भी इसे लेकर गंभीरता से प्रयास किया जाए, जिससे संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दानवीर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीणों को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई है। उन्होंने मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की भी सलाह दी। साथ ही पूरी बांह की शर्ट पहनने को कहा। बताया कि 11 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू होगा। इसमें एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगी। वे टीबी, दस्त और बुखार के मरीजों की जानकारी एकत्र करेंगी। मरीज मिलने पर उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जो भी विभाग इसमें शामिल हैं सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इस मौके पर यूनिसेफ़ से राकेश कुमार, फारमासिस्ट हेमेंद्र चाहर, विष्णु वार्ष्णेय, गुड्डू वार्ष्णेय, डॉ. प्रेमपाल शर्मा, डॉ. स्वाति गर्ग सहित अन्य काफ़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्त्ता, एएनएम और वरिष्ठजन मौजूद रहे।