सादाबाद। सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी ने मंगलवार को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिल रही सुविधाओं व स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होन मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। हर पटल को बारीकी से देखा और स्वास्थ्य कर्मियों से उनके कार्य की जानकारी ली।
विधायक ने बताया कि जिस प्रकार की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं वर्तमान समय में लोगों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही हैं, उतनी अधिक व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जिले के किसी अन्य ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को नहीं दी जा रहीं। सीएचसी पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, खून जांच, दांत, बलगम, टीवी, एड्स की जांच की जा रही है और समय से मरीजों को उपचार मिल रहा है। इसके अलावा मरीजों को समुचित दवाएं व उपचार प्रदान किया जा रहा है। उन्होने सीएचसी की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एमओआईसी डॉ. दानवीर सिंह की कार्यशैली को सराहा। उन्होने बताया कि उनके द्वारा कई मरीजों का फीडबैक भी लिया गया, मरीजों ने सीएचसी पर मिल रहे उपचार पर संतुष्टि जाहिर की है। विधायक ने बताया कि सीएचसी पर बाल रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए उनके द्वारा शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा, जिससे यह सुविधा भी मरीजों को प्राप्त हो सके। विधायक ने इमरजेंसी, दवा कक्ष, खून जांच कक्ष, एड्स जांच कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, एक्सरे कक्ष आदि में पहुंचकर सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान एमओआईसी डॉ. दानवीर सिंह व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।