महिलाओं के लिये चलाई जा रही सरकारी योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताया
हाथरस । महिला व बाल विकास विभाग मंत्रालय के क्रम में भारत सरकार द्वारा संकल्प – HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है
“100 Days Campaigns” जिसमे 29 जुलाई से चलने वाले सामुदायिक भागीदारी सप्ताह ” सप्ताह मानने की थीम पर जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 31/07/2024 को आंगनबाड़ी केंद्र गांव रुहेरी जनपद हाथरस मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड लाइन मौहम्मद सईद एवं केस वर्कर वन स्टाप सेंटर नीलम पौरुष द्वारा उपस्थित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां पर प्राप्त होने वाली सेवाओं कन्या सुमंगला योजना, स्पॉशरशिप योजना,के बारे विस्तार से बताया।सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, की जानकारी प्रदान की गई । 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के गुमशुदा होने व उनके साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व बाल विवाह होने की शिकायत करने की जानकारी दी व साथ ही उनके अधिकारों के बारे के जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,आशा सहायिका एवं महिलाऐ उपस्थित रही।