हाथरस । दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट कार्यालय में जलभराव से घटित जनहानि सम्बन्धी दुर्घटना के दृष्टिगत अपेक्षित सावधानी एवं सुरक्षा सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी आशीष कुमार द्वारा जनपद के मुख्य-मुख्य नगरों/कसबों में उपजिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ताओं के माध्यम से विभिन्न कोचिंग संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों एवं वाणिज्यिक गतिविधियों में प्रयोग होने वाले भवनों का निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण के दौरान जिन-जिन भवनों में कमियां पायी गयी हैं उन भवन स्वामियों को सुसंगत अधिनियम के अन्तर्गत नोटिस निर्गत करते हुय आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।