पाठ्यक्रम को अधूरा छोड़ने वाले छात्र/छात्राओं से होगी छात्रवृत्ति की वसूली

हाथरस। दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति नियमावली के अनुसार जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक करते हुये जिलाधिकारी आशीष कुमार ने अध्यन्नरत छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु शत प्रतिशत आवेदन कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन स्तर से निर्गत छात्रवृत्ति समय-सारिणी/नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों का शत-प्रतिशत पालन हों, एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थित 75 प्रतिशत से ऊपर हो उन्ही छात्रों के आवेदन पत्र ऑनलाइन अग्रसारित किये जाने एवं पाठ्यक्रम को अधूरा छोड़ने वाले छात्र/छात्राओं से नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाये। बिना काउन्सलिंग एवं स्पोटर््स कोटा के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन सत्यापित कर ऑनलाइन अग्रसारित न किये जाये। यदि ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिये सम्बन्धित शिक्षण संस्थान पूर्णतः जिम्मेदार होगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए है कि सरकारी योजना स्वामी विवेकानन्द युवासशक्तिकरण योजना के तहत डिजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से लक्षित लाभार्थियो को टैवलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, वरिश्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि, महामाया पॉलिटेक्निक के नामित छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी, डायट प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी, राजकीय आई0टी0आई के प्रधानाचार्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हाथरस आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!