हाथरस। तरफरा रोड़ स्थित आर0के0एस0के0 इण्टरनेशनल स्कूल में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या सोनिया श्रोती का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्रीमती श्रोती के कार्य व्यवहार, अनुशासन एवं उनके द्वारा विद्यालय के तनाव मुक्त वातावरण की प्रसंशा करते हुये कहा कि उनके आदर्श, कर्तव्यनिष्ठा छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित व्यक्तित्व को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता।
अपने भावपूर्ण सम्बोधन में श्रीमती श्रोती ने अपने कार्यकाल के दौरान अध्यापक-अध्यापिकाओं के द्वारा दिये गये सहयोग की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके अनवरत प्रयासों का ही परिणाम है कि यह विद्यालय उन्नति के शिखर पर प्रतिक्षण अग्रसर हो रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में संस्था के सुयोग्य, कर्मठ एवं मेधावी डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके उत्कृष्ट मार्ग-दर्शन के कारण ही वह प्रभारी प्रधानाचार्या का सफल दायित्व निर्वाह कर सकी हैं।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने श्रीमती सोनिया श्रोती के उत्कृष्ट कार्य, व्यवहार एवं अनुशासन कि मुक्त हृदय से प्रशंसा करते हुये उनके उज्ज्वल, सुखमय एवं आनंदमय जीवन की मंगल कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेन्द्र प्रसाद, उपप्रधानाचार्या प्रीती सेंगर एवं नीलू शर्मा के साथ निहारिका वार्ष्णेय, संजय कुमार, नूतन सोंखिया, नीतू सिंह, ज्योति सोनी, पूजा कुबेर, कुमकुम, संजना राजपूत, सीमा अग्रवाल, ऊस्मा कश्यप एवं श्याम सिंह आदि का सहयोग रहा।
अंत में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।