अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की गवर्नर महामहिम आनंदीबेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंची।अलीगढ़ में उन्होंने लोधा स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय कैंपस के सभागार में जिले के समस्त अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और इस बैठक में गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।आपको बता दें कि अलीगढ़ का राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।फिलहाल अलीगढ़ पहुंची गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और इस दौरान जनपद के तमाम आला अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।