हाथरस-पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की सुबह टहलते वक्त गोली मारकर हत्या

पूर्व ऊर्जा मंत्री के करीबी रहे है मुनेंद्र उपाध्याय
हाथरस। सुबह टहलने निकले जिला पंचायत एवँ लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस पॅहुच गई है। ठेकेदार पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय काफी करीबी रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश सिटी निवासी मुनेन्द्र उपाध्याय शुक्रवार को प्रात 4, 30 बजे टहलने निकले थे । कलवारी रोड एफएसआई गोदाम के पास की घटना है। बताया जा रहा है कि उनकी छाती में दो गोली मारी गई है वह जिला पंचायत और लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी करते थे घटना के बाद एसपी निपुण अग्रवाल एसएसपी अशोक कुमार सिंह सीओ राम प्रवेश रॉय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह मोंके पर पहुँच गये है । हत्या की खबर शहर में तेजी से फैल गई। मुनेंद्र के मिलने वाले उनके घर पर पहुचने लगे है।

error: Content is protected !!