हाथरस । सिटी हाईस्कूल इगलास रोड़ हाथरस पर रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा आरोग्य स्वास्थ परिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।इस कैम्प में हाथरस से प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम में डॉ .राजेश गुप्ता, डा.योगेश शर्मा, डा.अर्पित गुप्ता, डा. हर्ष गर्ग ने सयुक्त रूप से सिटी हाईस्कूल के प्रत्येक बच्चो का स्वास्थ संबंधित परिक्षण किया।इस कैम्प का उद्घाटन हाथरस के सीनियर डॉक्टर S.K राजू (गावर) व डॉक्टर अरुन ने किया।इस कैम्प आयोजक रोटरी क्लब की तरफ से अध्यक्ष राहुल देव शर्मा,सचिव दीपक गौड़,कोषाध्यक्ष रूपेश गुघट,आदि थे।कैम्प समापन पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन गौड़ द्वारा सभी अतिथियों,आयोजन मंडल, व सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।