हाथरस। प्रधान कार्यालय लखनऊ से पधारे सहायक महाप्रबंधक के. के. सिंह द्वारा आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाले हाथरस और मथुरा जनपद की खराब वसूली वाली शाखाओं के सघन भ्रमण हेतु एक सप्ताह के कार्यक्रम पर हाथरस पधारे हैं l इस प्रवास के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम शाखा सिकंद्राराऊ में सिकंद्राराऊ और हसायन तहसील की सभी शाखाओं के प्रबंधकों को संबोधित किया , इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के सभागार में क्षेत्रीय कार्यालय में समस्त अधिकारियों की एक सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने शाखाओं को सहयोग देकर उनको वसूली और ऋण वितरण में आ रही समस्याओं के समाधान के नए-नए तरीके बताएं । इसके पश्चात शाम 4 बजे से अलीगढ़ रोड स्थित जे.सी. डोनाल्ड रेस्टोरेंट में हाथरस क्षेत्र के शाखा प्रबंधको को संबोधित किया गया और शाखा प्रबंधको को एनपीए मे कमी व ऋण वितरण तथा जमा संवर्धन में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनेक टिप्स दिए गए और सभी शाखा प्रबंधकों को उनके द्वारा प्रोत्साहित किया ताकि वह अपने लक्ष्य प्राप्ति के संकल्प को पूरा कर बैंक को उन्नति के शिखर पर ले जाएं । के. के. सिंह ने ग्रामीण बैंक के आरंभिक दिनों मे अपने योगदान के अनेक संस्मरण सुनाकर सभागार में उपस्थित सभी को प्रेरित किया l
इस सभा में हाथरस की क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार जैन ने सहायक महाप्रबंधक को हाथरस क्षेत्र की समस्त शाखाओं की ओर से आश्वासन दिया कि वह जून के लक्ष्य प्राप्ति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और सभी शाखाएं मिलकर इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे l बैंक द्वारा यह वर्ष ऋण वितरण वर्ष के रूप में घोषित किया है सभी शाखाओं को अधिक से अधिक बड़े ऋण प्रस्ताव प्राप्त कर उनको जल्द से जल्द सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी , बैंक द्वारा बड़े ऋण प्रस्तावों के जल्द निस्तारण हेतु क्रेडिट हब की स्थापना किए जाने के बाद और अधिक तेजी आई है l
सभा के अंत में वरिष्ठ प्रबंधक शौर्य प्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम के सफल संचालन में उपेन्द्र कुमार सिंह ,संदीप निगम , आलोक गुप्ता , दीपक वार्ष्णेय, हिमांशु शर्मा , सुशील शर्मा,हर्षित खण्डेलवाल, भागचंद कूमावत , आलोक मित्तल , प्रवीण कुमार , गौरव गुप्ता, मंजीत सिंह पराया, मनोज कुमार , सौरभ सेठी, अंजुल यादव , राहुल सौंद, भरत कोटनाला आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।