मथुरा। श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति के सदस्य राया के रेतिया बाजार निवासी ब्रजमोहन वर्मा पूर्व सभासद ने अपने पिता स्व. मुरारीलाल वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक सराहनीय कार्य किया। उन्होंने श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) के सहयोग से प्रभुजनों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था कराई। इस नेक पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों और वृद्ध लोगों को सम्मान और देखभाल प्रदान करना था। भोजन प्रसादी का वितरण मुरलीवाला की टीम के सदस्यों द्वारा मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। समिति के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा कराए जा रहे पुण्य कार्यों को समाज के लोगों का सहयोग मिल रहा है। वहीं संस्था की टीम की सामाजिक जिम्मेदारी की भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी कर रहे हैं। संस्था अपने सेवार्थ कार्यों के लिए हमेशा समाज में चर्चित रहती हैं संस्था के सेवा कार्यों का कारवा अन्यय जनपद में भी बढ़ता जा रहा हे शिवकुमार सोनी कहते है आपके यहा जेसे पुण्य तिथि शादी की सालगिरह जन्मदिन या अन्य उत्सवों में आप भी इन जरूरतमंदो को शमिल करे
इस प्रकार की पहल समाज में सेवाभाव और मानवीयता के मूल्यों को बढ़ावा देती है। समिति हमेशा से सामाजिक सेवाओं में सक्रिय रही है और हम भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को समर्थन देना जारी रखेंगे। इस अवसर पर युवराज वर्मा वीना वर्मा सीमा वर्मा कल्पना वर्मा वर्षा वर्मा सर्जना वर्मा यतेन्द्र प्रताप अशोक पाठक जितेन्द्र सिरोही प्रवीन शर्मा ललित कश्यप मनोज कश्यप उपस्थित रहे।