हाथरस। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें हाथरस जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी को बधाई संदेश भेजा गया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्ष सलमा बेगम ने केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी ने पर्यावरण संतुलन हेतु गर्मी के प्रकोप को देखते सभी कार्यकर्ताओं के निर्देश दिया है कि प्रत्येक बूथ पर एक वृक्ष अवश्य लगाया जाए और जिसके तहत उन्होंने राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया है और उसी के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए इंदिरा गांधी पार्क रवि कुंज पर वृक्ष लगाएं जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि मानसून आते ही जनपद का एक-एक कार्यकर्ता अपने हर बूथ पर वृक्ष लगाएगा और उनकी देखरेख करेगा इस अवसर पर पंडित सुनील शर्मा जयशंकर पाराशर हरिशंकर वर्मा गिरिराज सिंह गहलोत बीना गुप्ता एडवोकेट नारायण प्रसाद पिप्पल मोहम्मद तौसीफ कपिल नरूला विष्णु कुमार ऋषभ कुमार संतोष उपाध्याय पन्नालाल संजय कप्तान आदि मौजूद थे