हाथरस । विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 01-07-2023 से 31-07-2023 तक के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01-07-2023 से संबंधित विभागों द्वारा की गई कृत कार्यवाही पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगरीय क्षेत्र में तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहीं पर भी जलभराव की समस्या एवं कूड़े ढेर एकत्र नही रहने चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण हेतु तैनात की टीमों को भ्रमण के दौरान आम जनमानस को संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरूक करने तथा छतों, कूलरों एवं मिटटी के गमलों में पानी एकत्र न होने के भी संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत दिये गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए। इस बार चलाये जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं प्रगति खराब होने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में एक है। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–