हाथरस। बड़ी होली किला गेट पर होलिका दहन मंगलवार दिनांक 7 मार्च 2023 को प्रातः 5:15 बजे होगा।यह शास्त्र सम्मत समय बड़ी होली प्रबंधक श्री रामगोपाल आंधीवाल ने शहर के विद्वानों, धर्माचार्यों व सामजिक प्रबुद्धजन एवं विशेष सहयोगी डा0 ओपी शर्मा, कृष्णगोपाल आंधीवाल, विष्णु गोपाल आंधीवाल, राजीव आंधीवाल, दिनेश पंडित, सीताराम मिश्रा से विचार विमर्श उपरान्त निश्चित किया। होलिका दहन के अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष श्री आशीष शर्मा का उनके द्वारा की गई जनहितकारी सेवाओं के लिए नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। अतः बड़ी होली किला गेट पर होलिका दहन 7 मार्च 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 5:15 बजे वैदिक रीति से किया जाएगा। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने दी।