अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में ग्राहकों को जागरूक बनाने पर किया मंथन

अलीगढ़। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक आवश्यक बैठक आज ज्ञान सरोवर स्थित संगठन के ऑडिटर सीए आलोक कुमार के आवास पर जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रांतीय सचिव प्रमोद बंसल ने कहा कि ग्राहक पंचायत के गठन का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के हितों का संरक्षण करना है । उन्होंने ग्राहकों को जागरूक रहने की जरूरत पर बल दिया।
जिलाध्यक्ष संजीव कुमार वार्ष्णेय ने संगठन की अलीगढ़ इकाई की उपलब्धियों की जानकारी दी और विभिन्न सरकारी जगहों पर अनियमित रूप से संचालित वाहन स्टेण्ड के नियमित ढंग से संचालन पर जोर दिया !
बैठक में अवैध रूप से संचालित माल ढोने वाले ऑटो-रिक्शा, महानगर में लगभग पूरे शहर में गली- मोहल्लों, प्रमुख सड़कों की खुदाई से होने वाली दुर्घटनाओं से हो रही जान -माल की हानि, विभिन्न लोगों की मदद के लिए सहायतार्थ शिविर का आयोजन करने, सक्रिय सदस्यों को परिचय-पत्र जारी करने पर विचार- विमर्श किया गया l
जिला सचिव यतीश चन्द्र गुप्ता ने बैठक में मौजूद सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया l
बैठक में संगठन की अलीगढ इकाई के उपाध्यक्ष राकेश मीतल, कोषाध्यक्ष पवन पराग, ऑडिटर सीए आलोक कुमार, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गोटेवाल, पीएम- सीएम पोर्टल प्रभारी राजकुमार सिंह चौहान, आईटी प्रभारी अंकुर वार्ष्णेय,आलोक याज्ञनिक, सुभाष चंद्र वार्ष्णेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content is protected !!