हाथरस। बृज कला केंद्र के सचिव एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता की जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम अपना घर आश्रम पर प्रभुऔ के साथ बनाया उसके उपरांत संस्था के तत्वाधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ आशु कवि अनिल बौहरे की अध्यक्षता में कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर हुआ जिस का संचालन अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया इस अवसर पर कवि श्याम बाबू चिंतन दीपक रफी पंडित ऋषि कुमार कौशिक द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से वीना गुप्ता को उनके जन्मदिन पर बधाई दी वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता रामदास एडवोकेट जितेंद्र गौतम एडवोकेट पंडित अविनाश चंद पचौरी हरिशंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बधाई दी । अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने ब्रज कला केंद्र एवं अपनी कांग्रेस की साथी बीना गुप्ता एडवोकेट को पगड़ी पहनाकर चांदी का मुकुट बांधकर शॉल उड़ाकर एवं उपस्थित साथियों ने पीत वस्त्र पहना कर उपहार देकर बीना गुप्ता का स्वागत किया।
कार्यक्रम में श्रीमती विमला जैन , राधेश्याम अग्निहोत्री, कपिल नरूला ,संतोष उपाध्याय, देव दिक्षित, देवा गुरु आदि मौजूद थे।