हाथरस। कांग्रेस सरकार द्वारा 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल की वर्षगांठ पर लोकतंत्र की रक्षा करने में लंबे समय जेल में बंद रहने एवं कठोर यातनाएं सहन करने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानी भाजपा के भीष्मा पितामह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र आर्य का लोकतंत्र की रक्षा में किए गए उनके योगदान हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निवास पर जाकर फूल माला दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया पूर्व पालिका अध्यक्ष को सम्मानित करने वाले भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की बदौलत ही देश को आपातकाल से मुक्ति मिली थी लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने दमनकारी तत्कालीन कांग्रेस सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद रखी और जेलों में बंद रहकर और कठोर यातनाओं और झूठे मुकदमों को सहन कर भी आपातकाल को स्वीकार नहीं किया जिसके परिणाम स्वरूप तत्कालीन कांग्रेस सरकार अगले चुनावों में धराशाई हो गई और देश में लोकतंत्र की रक्षा हुई इस अवसर पर भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष मोहन पंडित नगर महामंत्री दिनेश शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी पूर्व सभासद मनोज वर्मा विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती संध्या आर्य उपस्थित रही।