बैलगाड़ी पर बैठकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, बढ़ते पेट्रोल डीजल के साथ घोटालों के खिलाफ किया उपवास

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन घोटाले के खिलाफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क अलीगढ़ रोड पर धरना उपवास किया उसके उपरांत बढ़े हुए पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि एवं कानपुर के बाल संरक्षण गृह में जिस प्रकार बालिकाओं के साथ अन्याय हुआ है इसे लेकर विरोध प्रदर्शन एवं जुलूस धरने के उपरांत शुरू किया। हाथों में झंडे एवं शक्तियां बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस जन सड़कों पर निकल पड़े जिस पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा अच्छे दिन लाने का वायदा कर कर देश की तस्वीर बदलने का कहकर आज देश की सरकार ने वो काम कर दिया है जो देश के इतिहास में कभी ना हुआ डीजल के रेट पेट्रोल के रेट ओं से ज्यादा हो गए बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री आज कानपुर में जो बाल संरक्षण गृह है हुआ किसी से छुपा नहीं है 56 इंची के सीना वाले प्रधानमंत्री को नेपाल जैसा देश आंख दिखाता है चीन की सीमा पर हमारे सैनिक शहीद होते हैं और देश की सत्ता मौन रहकर देखती है भाजपा सरकार का कार्यकाल देश के इतिहास में काली स्याही से लिखा जाएगा शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा कि जब तक केंद्र की जब कच्चे तेल का मूल्य आज जमीन छू रहा है तो वही सरकार पेट्रोल डीजल के मूल्यों को काफी बढ़ा रही है जब तक सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए मूल्यों को वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस पार्टी देश के हित में विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। इस अवसर पर सेवा दल के जिला चीफ जय शंकर पाराशर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गुप्ता सेवादल शहर चीफ आरके राजू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वीणा गुप्ता एडवोकेट ,अनुज कुमार संत, शशीकांत शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी ,पंडित ऋषि कुमार कौशिक ,जैनुद्दीन जैन एडवोकेट ,सासनी ब्लॉक अध्यक्ष धीरज दीक्षित, सादाबाद नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा ,हसायन ब्लॉक प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा, मल्ल पहलवान, विजय कुमार चौहान, गोविंद शरण चतुर्वेदी, मुरसान ब्लाक अध्यक्ष काजल चौधरी ,संजय कप्तान ,वली मोहम्मद ,उदल सिंह, कपिल नरूला, अभीमेष वार्ष्णेय, गिर्राज सिंह गहलोत ,मोहम्मद साकिब, रीना कप्तान, पन्नालाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!