अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक में ग्राहकों को दक्ष बनाने पर हुई चर्चा

अलीगढ़l अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक द्वारिका पुरी स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l
बैठक में प्रांतीय सचिव प्रमोद बंसल ने ग्राहकों के हित को संगठन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसके लिए ग्राहकों को दक्ष बनाने पर जोर दिया जाएl
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर सीनियर सिटीजन को रेलवे विभाग द्वारा कंसेशन दिए जाने पर विचार-विमर्श चल रहा है, जल्द ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत मिलने की उम्मीद है l
जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने संगठन की पत्रिका के सफल
प्रकाशन के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सक्रिय सहयोग देने की अपील की l
संगठन के व्यवस्था सचिव बीएल गुप्ता ने महानगर में अवैध रूप से संचालित “पार्किंग” की चर्चा करते हुए कहा कि इन पार्किंग में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मुहैया कराई जाती, नगर निगम में सभी पार्किंग का पंजीकृत होना जरूरी है l कुलदीप भारद्वाज ने लोगों को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने पर जोर देकर आर्गेनिक खेती से उपजाई गई फ़सल, सब्जी-फल का इस्तेमाल करने पर बल दिया, उन्होंने इसके लिए जैवीय कृषि उत्पादन को अपनाने की जरूरत बतलाई l
जिला सचिव यतीश चन्द्र गुप्ता द्वारा बैठक के सफल आयोजन के लिए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, उन्होंने बैठक के प्रारम्भ में मौजूद अतिथियों का स्वागत किया l बैठक की शुरुआत ग्राहक गीत से हुई l
बैठक में सुभाष चंद्र वार्ष्णेय,बीके यादव, अनिल गोविल,मुकेश कुमार वार्ष्णेय, गिरीश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे l

error: Content is protected !!