हाथरस। शिव और शक्ति की इच्छा शक्ति से ही इस संसार निर्माण हुआ। यह पूरा संसार शिव-शक्तिमय है। अद्वितीय दिव्य शक्ति जो एक लो के रूप में है। जिसके किसी भी छोर का अंत नहीं। उस शक्ति की इच्छा स्वरूप ही त्रिदेवों का प्राकट्य हुआ और संसार ने अपना रूप लिया।
आगरा रोड स्थित नगर के प्रचीन शिवालय श्री चिन्ताहरण महादेव पर आरंभ हुई शिव महापुराण कथा के दौरान दूसरे दिन वृंदावन धाम निवासी कथा व्यास बनवारी भाई उपमन्यु ने आगरा रोड प्राचीन शिवालय श्री चिंताहरण महादेव मंदिर प्रांगण में व्यक्त किए। इससे पूर्व महापुराण कथा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व विशाल कलश यात्रा धूमधाम के साथ पथवारी माता मंदिर लाला का नगला से निकाली गई थी। जो शहर भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंची थी। श्री शिव महापुराण कथा के आयोजक सतीशचंद्र सारस्वत, दीपक सारस्वत व विशाल सारस्वत श्री शिव महापुराणों को अपने सिर पर विराजमान कर लेकर चल रहे थे तथा कलश यात्रा में श्रीधाम वृंदावन के प्रख्यात कथा व्यास श्री बनवारी भाई उपमन्युजी महाराज भी शामिल थे । कलश यात्रा का जगह – जगह पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर जहां जोरदार स्वागत किया गया। कलश यात्रा में शामिल भक्त ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा शहर के मुख्य मुख्य बाजारों में भ्रमण करते हुए चिंताहरण महादेव मंदिर पर पहुंच कर संपन्न।जहां पर कथा का विधिवत शुभारंभ किया गया। अलीगढ़ रोड स्थित श्री चिंताहरण महादेव मंदिर प्रांगण में आज से शुरू हो रही श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा शहर के लाला का नगला स्थित माता पथवारी के मंदिर से निकाली गई।
इस मौके पर हिमांशु वार्ष्णेय, दीपक सारस्वत, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष रविरंजन द्विवेदी एडवोकेट, पंकज सारस्वत, पंकज उपाध्याय, कुलदीप लवानिया, पंकज वार्ष्णेय, ट्रांसपोर्टर नेता किशन लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा राजू , सतीश सारस्वत, अनुरोध भैया, विशाल सारस्वत, प्रशांत शर्मा, मनोज शर्मा, लोग मौजूद थे।