जिला योजना समिति के सदस्यों के चुनाव का ऐलान, 03 सितम्बर को होगा चुनाव,ये है महत्वपूर्ण तारीख

हाथरस । जिला योजना समिति के सदस्य के लिए निर्वाचन की तरीकों का आज ऐलान हो गया। 03 सितम्बर को चुनाव होगा ओर उसी दिन परिणामो की घोषणा कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने आज अधिसूचना जारी कर दी है।
हाथरस में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए वर्गवार निम्नानुसार निर्वाचित संख्या में सदस्य/सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है।
अनुसूचित जन जाति महिला-01, (2) अनुसूचित जाति-03, (3) अन्य पिछड़ा वर्ग महिला-01, (4) अन्य पिछड़ा वर्ग-03, (5) अनारक्षित महिला-03, (6) अनारक्षित वर्ग-05 के लिये जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निर्वाचन के लिये अधिसूचना जारी करते हुए दिशा निर्देश जारी किए है।
नाम निर्देशन पत्र अधोहस्ताक्षरी को न्यायालय जिलाधिकारी, हाथरस पर दिनांक 27 अगस्त, 2021 को (पूर्वान्हः 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक) दिये जा सकते है।
नाम निर्देशन पत्रों की जॉच का काम न्यायालय जिलाधिकारी, हाथरस पर दिनांक 27 अगस्त, 2021 अपरान्हः 04.00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा।
यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो दिनांक 31 अगस्त, 2021 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्हः 03.00 बजे तक) स्वयं उपस्थित होकर वापस ले सकता है।
(4) यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान दिनांक 03 सितम्बर, 2021 (पूर्वान्हः 08.00 बजे से अपरान्हः 03ः00 बजे तक होगा।
(5) मतगणना दिनांक 03 सितम्बर, 2021 अपरान्हः 03ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक) की जायेगी।

error: Content is protected !!