“ठा0 मलखान सिंह पैदल पथ मार्ग” का शिलान्यास, ठा0 मलखान सिंह हमारे जनपद की शान : आशीष शर्मा

खूबसूरत लइटों के साथ वृक्षारोपड एवँ वाॅल पेटिंग से सुसज्जित होगा पैदल पथ

समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर ने पालिकाध्यक्ष को क्षत्रिय कुलभूषण के सम्मान हेतु व्यक्त किया आभार

हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस के वर्तमान बोर्ड द्वारा लगातार नगर एवं जनपद के सम्मानित व्यक्तियों की स्मृति को चिरस्थायी रखने के उददेश्य से लगातार कार्य किये जा रहे है इसी क्रम में पूर्ववर्ती जिला अलीगढ़ वर्तमान में हाथरस जिले के मूल निवासी महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अलीगढ़ केसरी के नाम से विख्यात ठा0 मलखान सिंह जी की स्मृति चिरस्थायी रखने के उददेश्य से सिकन्द्रा राऊ रोड़ पर रेलवे की दीवार के सहारे फुटपाथ बनाकर ’’ठा0 मलखान सिंह पैदल पथ मार्ग’’ निर्माण कार्य का शिलान्यास पूरे वैदिक मन्त्रोउच्चार के साथ पं0 सीपू जी महाराज के सानिध्य में पालिका परिषद के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा का भव्य स्वागत पालिका सभासद श्रीमती अंजली एस. सेंगर के प्रतिनिधी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री आशीष सेंगर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख ठा0 डम्बर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा फूलमाला पहनाकर किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अलीगढ़ केसरी ठा0 मलखान सिंह हमारे जनपद की शान है । ठा0 साहब सिकन्द्रा राऊ विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत गाॅव हसोना जगमोहनपुर के मूल निवासी थे। ठा0 साहब द्वारा हाथरस के सरस्वती महा विद्यालय में प्राचार्य के रूप में भी कार्य किया गया । ठा0 साहब द्वारा सन् 1921 में आजादी की लड़ायी हेतु चलाये गये असहयोग आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभायी गयी। इसके उपरान्त ठा0 साहब द्वारा नमक सत्याग्रह आन्दोलन में महत्वपूर्व भूमिका निभायी और वर्ष 1930 में इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। ठा0 साहब को अलीगढ़ केसरी के नाम से सम्मानित भी किया गया। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर व जनपद की महान विभूतियों की स्मृति को चिरस्थायी रखने के उददेश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में ठा0 साहब के नाम पर हाथरस सिकन्द्राराऊ मार्ग पर मथुरा मार्ग की भाॅति पैदल फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है तथा इसका नामकरण ठा0 साहब की स्मृति में ठा0 मलखान सिंह पैदल पथ मार्ग रखा गया है। इस पथ पर विद्युत पोल लगवाकर प्रकाश की व्यवस्था के साथ साथ वृक्षारोपड व वाॅल पेटिंग का कार्य भी कराया जायेगा। प्रयास होगा कि पैदल पथ मार्ग भव्य व सुन्दर बनाया जाये।
इस अवसर पर श्री आशीष सेंगर द्वारा पालिका परिषद हाथरस द्वारा ठा0 साहब की स्मृति में कराये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं पालिका अध्यक्ष एवं प्रशासन को इस कार्य हेतु धन्यवाद भी दिया गया।
कार्यक्रम में पालिका सभासद श्री अशोक शर्मा, श्री विमल दीक्षित, श्री अशोक गोला, श्री ललित शर्मा, ठा0 जोगेन्द्र सिंह, हरीश सेंगर, श्री प्रदीप सिंह, श्री रवि प्रताप सिंह, श्री अमित ठाकुर, श्री सेाहन सिंह, श्री नरेश ठाकुर, श्री आशीष सिंह, श्री टिंकू राणा, श्री केसर रावत, श्री रविन्द्र सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह तोमर, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री मनोज चैहान, श्री सुनील चैहान, श्री पारस सेंगर, श्री प्रमोद सेंगर, श्री नवीन प्रताप सिंह, श्री लक्ष्मीराज सिंह, श्री नीरज सेंगर, श्री विनय सिंह, श्री योगेन्द्र गहलौत, श्री विनोद ठाकुर, श्री छोटे प्रधान जी वघराया, श्री मनोज उर्फ काके प्रधान जी, श्री अनिल कुमार, श्री प्रदीप कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, श्री नीरज कुमार सिंह अध्यापक, श्री सुरेश वावू कवि, श्री पूरन सिंह, श्री मक्खन सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री रवि कुमार, श्री अरविन्द सिंह, श्री चन्देल मास्टर साहब, आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!