एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स ने रैपिड रेस्पांस टीम को बाँटी पीपीई किट

हाथरस । जो स्वास्थ्य कर्मी आम आदमी की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हैं, उनकी भी सुरक्षा होनी चाहिए अगर स्वास्थ्य विभाग नहीं कर पा रहा है तो आम आदमी को उनके साथ खड़ा होना चाहिये ।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा जिले की रैपिड रेस्पांस टीम मे कार्यरत आयुष चिकित्सक जो कोविद की जांच में लगे हुए है। उनको आज सीएमओ कंट्रोल रूम क्षय चिकित्सालय मे पीपीई किट का वितरण किया।
एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यरत डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को कोई भी सुविधा अथवा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये जा रहे है इन सब विषयों को लेकर बार-बार जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग और शासन से मांग की गई कि जो स्वास्थ्यकर्मी कोविद की जांच व अन्य स्वास्थ्य प्रक्रियाओं में लगे हुए हैं। उनको पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाए एडीएचआर द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए जिले में कार्यरत रैपिड रेस्पांस टीम में कार्यरत चिकित्सक डा. अजय सैनी,डा. प्रभात सिसोदिया, डा. उपेंद्र अग्रवाल,डा. कुणाल वार्ष्णेय, आयुष फार्मासिस्ट सोमेश सेंगर आदि को पीपीई किट का वितरण किया गया है जिससे फार्मासिस्ट देवेश शर्मा जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
पीपीई किट को प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य कोरोना योद्धाओं ने कहा कि यह हमारी सुरक्षा के लिए अहम उपकरण हैं जिससे हम जनपद में कोविद की जांच कर रहे हैं। उससे हमें कोई संक्रमण ना आए इसलिए ऐसे उपकरण हमारे लिए जीवनदायिनी साबित होते हैं।मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्यरत एडीएचआर संस्था का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने हमारी जरूरत को महसूस किया।
जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल, जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया एवं पीपीई किट के मुख्य व्यवस्थापक मदन गोपाल वार्ष्णेय ने कहा कि हम आगे भी इस कोरोना संक्रमण काल में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मियों और एंबुलेंस कर्मियों को अपनी संस्था एडीएचआर के माध्यम से ऐसे सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराते रहेंगे।

error: Content is protected !!