ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर गलत तरीके से किसान के खेत की जमीन पर डलवा रहा चकरोड

किसान की शिकायत के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के दिये आदेश

सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुलपुर में लेखपाल द्वारा सही तरीके से नाप करके डाले जा रहे चकरोड को ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर चकरोड को गलत तरीके से किसान के खेत की जमीन पर डलवा रहा है। जिसकी शिकायत पीडित किसान ने उपजिलाधिकारी सिकंदराराव से कर सही नाम कराकर चकरोड डलवाने की मांग की है। जिस पर एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुलपुर निवासी नरेश कुमार राघव पुत्र स्वर्गीय दीन सिंह ने उपजिलाधिकारी विजय शर्मा को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि उसके खेत के सहारे चकरोड है जिसकी नाप हेतु लेखपाल मौके पर गये और सही जगह पर चकरोड कायम किया गया। लेकिन मौजूदा ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह लेखपाल की नाप को नही मान रहे और वह अपनी हठधर्मी के तहत गलत जगह प्रार्थी के खेत में चकरोड कायम करके मिट्टी डलवा रहे हैं। पीडित किसान ने उपजिलाधिकारी से सही नाम कराकर सही जगह पर चकरोड कायम करवाने की मांग की है। किसान की शिकायत के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

error: Content is protected !!