हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथऱस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन मे जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ थीम पर जनपद हाथरस की आपात सेवा यूपी-112 टीमों द्वारा 03-दिवसीय जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । यह अभियान चरण बद्ध तरीके से जनपद हाथऱस में 13 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक जनपद हाथरस के विभिन्न स्थानों पर चल रहा है । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिको को आपात सेवा यूपी-112 के महत्व एवं इसके अन्य सभी आपात सेवाओं के साथ एकीकरण, महिलाओं हेतु नाइट एस्कॉर्ट सेवा, तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सवेरा योजना जैसी सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर हर नागरिक समय पर, सुरक्षित और विश्वासपूर्वक पुलिस सहायता प्राप्त कर सके ।इसी क्रम मे जनपद हाथरस में अभियान के पहले दिन आज दिनांक 13.11.2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार थाना मुरसान स्थित डीपीएस स्कूल व थाना हाथऱस कोतवाली स्थित जी.एस.ए.एस. इंटर कॉलेज मे यूपी-112 मुख्यालय की टीम व जनपद हाथरस की यूपी-112 की टीमों द्वारा उदघोषक, नुक्कड नाटक तथा स्म्क् वैन के माध्यम से आमजन को जागरुक किया गया कि कैसे किसी भी आपात स्थिति मे यूपी-112 की मदद ली जा सकती है। इस दौरान यूपी-112 की टीमों द्वारा आमजन को डायल-112 ष्नंबर एक सेवाएं अनेकष् के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गई और बताया कि किन किन सेवाओं को पुलिस सहायता सेवा के साथ 24 एजेंसियों को एकीकृत किया गया है जिनमे मुख्य रुप से फायर सर्विस, एम्बुलेंस सहायता, एसडीआरएफ सहायता, साइबर हेल्पलाइन, वूमेन पावर हेल्पलाइन, साइबर क्राइम पोर्टल, सी.एम. हेल्पलाइन, एस.ओ.एस, जीआरपी, चाइल्ड हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस, ऑनलाइन ठगी व साइबर क्राइम जैसे बैंकिग धोखाधडी, सोशल मीडिया साइबर क्राइम, डिजिटल अपराध, अनजान लिंक या ई-मेल से धोखाधडी आदि को यूपी-112 मे इंटीग्रेट किया गया है। इसी क्रम मे टीम ने समझाया कि 112 पर की गई कॉल सीधे कंट्रोल रूम से नज़दीकी पीआरवी वाहन तक पहुंचती है, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके की ओर रवाना हो जाती है। छात्राओं ने इस सत्र को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इस अभियान ने हमें न सिर्फ सुरक्षा के तरीके सिखाए, बल्कि यह भरोसा भी दिलाया कि जरूरत पड़ने पर पुलिस बस एक कॉल दूर है ।