हाथरस। भारतीय युवा एकता परिषद, हाथरस के तत्वावधान में एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दिनांक 02 नवम्बर 2025 को रूद्र फार्म हाउस तरफरा रोड, हाथरस पर किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के 17 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसका उद्घाटन शहर के प्रमुख समाजसेवी डॉ0 विकास शर्मा चेयरमैन, फोकस परिवार ग्रुप, हाथरस के करकमलों से किया गया। भारतीय युवा एकता परिषद के द्वारा 08 बेटियों का विवाह निःशुल्क कराया गया। यह आयोजन सामाजिक समरसता, एकता एवं सादगीपूर्ण विवाह की प्रेरणा के उद्देश्य से किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, रामेश्वर उपाध्याय ब्लॉक प्रमुख मुरसान, डॉ0 अविन शर्मा पूर्व प्रत्याशी बसपा आदि रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन मोहन गौड़ एड0, शरद उपाध्याय नन्दा, डॉ0 ओपी सिंह, रामस्वरूप कुशवाह, वेदप्रकाश कुशवाह, पप्पू सेठ जी, दिनेश कुशवाह एड., योगेश कुशवाह प्रधान, अनिल कुशवाह, उमेश कुशवाह, श्याम बाबू कुशवाह, विशाल सारस्वत आदि लोगों ने किया। भारतीय युवा एकता परिषद के संस्थापक शेखर कुशवाह, जीतू तिवारी, मोहित वर्मा, महेश वार्ष्णेय, जयप्रकाश बौहरे आदि ने बताया कि सभी जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ जीवनभर के बंधन में बंधे। परिषद की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन की आवश्यक वस्तुएं एवं आशीर्वाद स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने परिषद के इस सामाजिक कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। भारतीय युवा एकता परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष और भी बड़े स्तर पर किया जाता है ताकि अधिक से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम में नगर के सम्मानित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।