हाथरस। जन सेवार्थ मंच के कार्यकर्ता एवँ पूर्व सभासदों ने आमजन की सुगमता व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सदर तहसील से ओवर ब्रिज तक डिवाइडर बनवाने के मांग को लेकर एक ज्ञापन पालिकाध्यक्षा की अनुपस्थिति में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर को सौपा। इस अवसर पर पूर्व सांसद के साथ आवश्यक चर्चाये भी हुई।
जन सेवार्थ मंच के संयोजक व समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी के आवास पर पहुँचा। मंच के कार्यकर्ताओं में पालिकाध्यक्ष की अनुपस्थिति में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर के साथ नगर की विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर चर्चा वार्ता की। इस अवसर एक ज्ञापन भी सौपा गया। ज्ञापन में कहा कि तहसील सदर से शहर की ओर आने वाले मुख्य मार्ग पर काफी ट्रैफिक रहता है। इस मार्ग पर चार प्रमुख विद्यालय सेंट फ्रांसिस ,बीएल एस ,सरस्वती विद्या मंदिर व राजेन्द्र लोहिया भी स्थित है। यह मार्ग विभिन्न कॉलोनियों को भी जोड़ता है। जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है।
महोदय सुबह ,दोपहर में स्कूल के बच्चों का आवागमन होता है वही सायं को इस मार्ग पर ट्रैफिक काफी अधिक हो जाता है।
महोदय उक्त मार्ग पर ट्रैफिक की अधिकता के कारण महिलाओं व एव बुजुर्गों का सड़क को पार करना मुश्किल हो जाता है कभी कभी तो सड़क पार करने के लिये 15 मिनट से भी अधिक समय लग जाता है। ट्रैफिक की अधिकता के कारण प्रतिदिन के लगभग छोटी छोटी दुर्घटना होती रहती है जिसमें वाहन स्वामी एवँ पदयात्री आंशिक/गंभीर घायल हो जाते है। ट्रैफिक की अधिकता के कारण कई गभीर दुर्घटनाएं भी इस मार्ग पर हो चुकी है जिसमें कई लोगो का निधन भी हो गया है।
आम लोगों को सुगमता प्रदान करने हेतु तहसील सदर से ओवरब्रिज तक मार्ग के बीच मे डिवाइडर का होना अति आवश्यक हो गया है। जिससे शहर के निवासियों व राहगीरों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकत है।
इस अवसर पर नारायण लाल ,वीरेंद्र माहौर , श्री भगवान वर्मा ,मनीष कूलवाल ,हरप्रसाद माहौर ,हिमांशु मिश्र ,ललित उपाध्याय ,मनोज शर्मा ,कमलकांत दोबरावल, आदि मौजूद रहे।